संज्ञा की परिभाषा , भेद एवं उदाहरण | noun in hindi
जैसे- राम,श्याम,मोहन (व्यक्ति) , मेज, कुर्सी (वस्तु), मनुष्य (जाति) , भारत, अमेरिका (स्थान) आदि |
संज्ञा क्या है ?
किसी भी वस्तु , व्यक्ति , स्थान , भाव , गुण इत्यादि के नाम को ही संज्ञा कहते है |
जैसे- छाता, मेज, कुर्सी, राम, श्याम, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, मिठास |
संज्ञा के भेद (sangya ke bhed)
संज्ञा के पांच भेद होते है|
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. जातिवचक संज्ञा
3. समूहवाचक संज्ञा
4. द्रववाचक संज्ञा
5. भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा > वे संज्ञा शब्द जिससे किसी विशेष व्यक्ति , वस्तु , स्थान के नामो का बोध हो व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती है|
उदाहरण > राम , श्याम , भारत , अमेरिका , रामायण , कुर्सी इत्यादि|
जातिवाचक संज्ञा > वे संज्ञा शब्द जिससे किसी वस्तु अथवा प्राणी के समस्त जाती का बोध हो जातिवाचक संज्ञा कहलाती है|
उदाहरण > मनुष्य ,हाथी ,शेर , घोड़ा , पुष्प इत्यादि |
समूहवाचक संज्ञा > वे संज्ञा शब्द जिससे किसी वस्तु के समूह का बोध हो समूहवाचक संज्ञा कहलाती है|
उदाहरण > सेना , परिवार , कक्षा , भीड़ इत्यादि |
द्रववाचक संज्ञा > वे संज्ञा शब्द जिससे किसी द्रव्य का बोध हो द्रववाचक संज्ञा कहलाती है|
उदाहरण > पानी , तेल , घी , लोहा इत्यादि|
भाववाचक संज्ञा > वे संज्ञा शब्द जिससे किसी पदार्थ की अवस्था , दोष , भाव का बोध हो भाववाचक संज्ञा कहलाती है|
उदाहरण > बचपन , बुढ़ापा , खट्टा , मिठा , थकावट इत्यादि|
संज्ञा की पहचान >
आइये आज हम आपको बताने वाले है की आप संज्ञा की पहचान कैसे करेंगे , जैसे > राम घर जाता है इसमे राम संज्ञा है
नीचे कुछ और उदाहरण दिये जा रहे है जिन्हे पढकर आप और अच्छी तरीके से संज्ञा की पहचान कर सकते है |
मोहन स्कूल जाता है
मै कल लखनऊ जाऊंगा
शेर जंगल का राजा है
यह मेरा परिवार है